
आरा (भोजपुर)।
गजराजगंज ओ०पी० अन्तर्गत वाहन चेकिंग में फोनलेन से 02 अभियुक्त को 02 मोबाईल एवं चोरी के 01. डिजायर कार में 581.4 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गजराजगंज ओ०पी० के रात्रि गश्ती पार्टी द्वारा फोरलेन बक्सर की ओर से आ रही डिजायर कार को पुलिस रोकने का इशारा किया गाड़ी रूकने के वजाय और तेजी से ड्राइवर भगाने लगा। गश्ती पार्टी द्वारा पुलिस वाहन से पीछा करके गाड़ी को अपने नियंत्रण में लेकर 12 अभियुक्त को 02 मोबाईल एवं चोरी के 01 डिजायर कार में 581.4 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में गजराजगंज (उदवंतनगर) थाना में विभिन्न धाराओं के तहत कांड बिहार महानिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 दर्ज किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त दोनों अभियुक्त सिपक कुमार चौधरी पिता संतय चौधरी तथा मनोज ठाकुर पिता जीतन ठाकुर ग्राम नौरगा, थाना-बैरिया, जिला-बलिया,(उ०प्र०)का निवासी है।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी