बड़हरा (भोजपुर)।
प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में खेल सामग्री वितरण करते हुए समाज सेविका सोनाली सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद भी जरूरी है ताकि बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ खेल की भावना भी जागृत रहे क्योंकि खेलकूद से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है । अब खेल में भी हमारे बच्चे अपने जिले और गांव का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। उक्त बातें बड़हरा विधानसभा अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में खेल सामग्री का वितरण करते हुए समाज सेविका सोनाली सिंह ने कही। सबसे पहले समाजसेवी सोनाली सिंह के द्वारा मां मैत्रायणी सेकेंडरी योगिनी विद्यालय के परिसर छात्र-छात्राओं के बीच जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल दर्जा प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके साथ साथ उन्होंने स्वयं के द्वारा खेलकूद सामग्री का वितरण किया गया । वही समाजसेवी के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुंड़ी, प्लस टू हाई स्कूल सरैया, प्लस टू उच्च विद्यालय गाजियापुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय छीनेगांव के परिसर में विद्यालय के छात्र- छात्राओं के बीच खेल कुद सामग्री का वितरण किया गया। सोनाली सिंह के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं खेलकूद के प्रति जागरूक किया गया ।साथ ही उन्होंने बच्चों को खेलकूद की प्रतिस्पर्धा को जागृत करने के लिए प्रेरित किया ।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेल के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि खेलकूद के द्वारा बच्चों के बीच नेतृत्व करने की क्षमता के साथ-साथ अनुशासन की प्रवृत्ति जागृत होती है। बड़हरा विधान सभा क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है केवल बस उनको पहचान कर उनको आगे बढ़ाने की जरूरत हैं। इस कार्यक्रम में  उपस्थित लोगों में अंजली कुमार रुही, गौतम ऋषि ,राजकुमार यादव, मिंटू कुमार, राजेश यादव, जयराम सिंह, जय शंकर पासवान,हनी कुमार, रंजीत राय,संजय शर्मा, पवन कुमार पांडेय, ऋषिकेश मिश्रा,पहाड़ी राय,रामाकांत  शुक्ल, बृज बिहारी प्रसाद, रंजन कुमार,
त्रिलोकी प्रसाद, बब्लू महतो, राम सागर बिंद, रामाधार राम, बहादुर राम, विजय पासवान, मोहित पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अनिल उपाध्याय
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी