पटना।

ठंड का मौसम आते हैं चोरों ने अपनी करामत दिखाना शुरू कर दिया है. गौरीचक थाना क्षेत्र में बाजार में तीन दुकानों में चोरी कर पुलिस गस्ती की पोल खोल दी. गौरीचक बाजार में दो तेल मिल व एक मिठाई की दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला है.पुलिस चोरों का पता लग रही है.


लोगों ने बताया कि मनोज कुमार नया टोला गौरीचक के रहने वाले हैं उनका तेल पेराई का दुकान है इसमें चोरों ने घुसकर करीब ₹10000 और बहुत सारा सामान लेकर फरार हो गए. इसके अलावा एक नया दुकान तेल पेराई  का यहां खुला है उसके दुकान से ₹3000 चोरी हुआ. वहीं कुंदन का मिठाई दुकान में चोरों ने वेंटीलेटर तोड़कर दो सिलेंडर और ₹500 की चोरी कर ली. चोरों ने मिठाई दुकान में काफी देर बैठकर मिठाई भी खाया और जहां तहाँ फेंक दिया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव