गौरीचक थाना के चार पुलिसकर्मी भेजे गए जेल
पटना।

पटना में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे कार सवार लोगों से झूठे केस में फसाने की धमकी देकर  ₹25000 की जबरन उगाही करने वाले गौरीचक थाना पुलिस के गश्ती दल में  शामिल चार पुलिस कर्मियों को काफी महंगा पड़ गया.पटना गया रोड में आधी रात कार सवार लोगों से जबरन 25000 वसूली के आरोप में गौरीचक थाना के चार पुलिसकर्मी को जाँच के बाद  निलंबित करते हुए जेल भेज दिया गया. मोबाइल वसूली में सनलिप्त  जिन पुलिस कर्मियों को जेल भेजा गया है उनमें प्रशिक्षु  दरोगा विवेक कुमार, सिपाही अरुण कुमार सिपाही चंदन कुमार एवं पुलिस जीप चालक प्रेम कुमार शामिल है.
इन भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. वरीय  पुलिस पदाधिकारी के द्वारा की गई इस कार्रवाई से वसूली में लगे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है.

गौरीचक थाना में 2 दिसंबर को दीदारगंज के कोठीया के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने एक आवेदन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर की रात्रि वह अपनी कार में चार लोगों के साथ गौरीचक थाना क्षेत्र के पटना गया रोड में गुजर रहे थे, तभी रामगंज पेट्रोल पंप के पास गौरीचक थाना की गश्ती दल ने उनकी क
कार को रोका और तलाशी के नाम पर जब कुछ नहीं मिला तो उन लोगों के पास मौजूद सभी रुपए छीन लिए. जितेंद्र ने आवेदन में शिकायत दर्ज कराया की ₹25000 गौरीचक थाना पुलिस की गश्ती दल के द्वारा छीन लिया गया. साथ में धमकी दिया गया कि की शिकायत कहीं करोगे तो झूठे केस में जेल भेज देंगे. यह मामला गौरी चक  थाना में पहुंचते ही थाना पुलिस के हाथ पांव फूल गए. शिकायतकर्ता के आवेदन पर जांच शुरू किया गया इसकी जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारियों को दी गई.

पटना सदर डीएसपी 2 सत्यकाम ने बताया कि पटना दीदारगंज के कोटिया के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने गौरीचक  थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया था कि 1 दिसंबर की रात में पटना गया रोड से गुजर रहे थे तो गौरीचक थाना की पुलिस दल ने जांच के नाम पर जबरन उन लोगों से ₹25000 छीन लिया है. इस मामले की जांच की गई जिसमें मामला सत्य पाया गया.इसके बाद उस समय रात्रि गश्ती में मौजूद प्रशिक्षु  दरोगा विवेक कुमार चालक प्रेम कुमार सिपाही अरुण कुमार चंदन कुमार को निलंबित करते हुए कोर्ट के आदेश पर जेल  भेजा गया. इसके अलावा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव