फुलवारी शरीफ।

सोमवार को रेलवे क्रॉसिंग के पास पुनपुन में ट्रांसफार्मर फटने से एक महिला की मौत एवं बेटी सरिता एवं नतिनी अंजलि झुलनकर  घायल होने पर परिजनों ने पटना स्थित निजी प्राईवेट अस्पताल में बेहतर इलाज हेतु भर्ती कराया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव मंगलवार को सुबह-सुबह निजी प्राईवेट अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलें. बकपुर परसा के रहने वाले राजेश की मां यशोदा देवी की मौत पर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दिया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने राजेश की घायल बड़ी बहन सरिता देवी एवं अंजलि से मिलकर बेहतर इलाज हेतु अस्पताल के प्रबंधन से बात किए और कहा की मैं पीड़ित परिवार के साथ इस दुःख की घड़ी में खड़ा हूं हर सम्भव मदद करने के लिए.
पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि मुझे स्थानीय लोगों ने बताया कि जर्जर टांसफार्मर को नया लगाने हेतु स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग में आवेदन पत्र भी दिया था अगर समय से पहले इस स्थान पर बिजली विभाग टांसफार्मर बदल देता तो आज जो पीड़ित परिवार के साथ जो घटना हुए है वह नहीं होता इससे साफ जाहिर होता है कि बिजली विभाग की घोर  लापरवाही है. इस घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच हो और लापरवाह अधिकारियों पर सरकार को करवाईं करनी चाहिए ताकि पुनः ऐसी घटना पुनर्वित्त ना हो.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव