फुलवारी शरीफ।

ट्रांसफार्मर फटने से जख्मी यशोदा देवी की मौत हो गई.उनका दाह संस्कार कर दिया गया. उनकी बेटी बुरी तरह जख्मी सरिता देवी का इलाज अभी भी कंकड़बाग के नमन हॉस्पिटल में चल रहा है. वही उसी घर की एक छोटी बच्ची अंजली कुमारी का इलाज भी चल रहा है. सरिता देवी की हालत नाजुक बताई जा रही है जबकि अंजलि का हालत  इलाज बाद  खतरे से बाहर  है. पूर्व सांसद रामकृपाल यादव भी नमन अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की मृतक के बेटे राजेश कुमार से मुलाकात कर घटना को लेकर दुख जताया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.श्री यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों पर करवाई की मांग की है. उन्होंने पटना के जिलाधिकारी से फोन पर बात कर घायल के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था सरकारी स्तर पर करवाने की मांग की.


फुलवारी शरीफ प्रखंड के सकराईचा पंचायत अंतर्गत पुनपुन सुरक्षा बांध पर रेलवे क्रॉसिंग के पश्चिम एक ट्रांसफार्मर के फटने से जख्मी एक महिला यशोदा देवी की मौत के बाद परसा बाजार थाना में देर शाम  बिजली विभाग ने मृतक के बेटे राजेश कुमार  के हाथ में चार लाख का चेक सौंप दिया है. इसके अलावा जिला प्रशासन के तरफ से प्रखंड स्तर पर दिये जाने वाला  ₹20,000 भी दिया गया. इस मौके पर विधायक गोपाल रविदास पटना सदर डीएसपी टू  सत्यकाम परसा बाजार थाना अध्यक्ष मेनका रानी फुलवारी शरीफ प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मिश्रा अंचल पदाधिकारी सुनील कुमार स्थानीय माले राजद  नेता और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

माले विधायक गोपाल रविदास ने बताया ट्रांसफार्मर फटने की घटना में बिजली विभाग जिम्मेदार है और चार लाख मृतक के परिवार को मुआवजा घायलों का पूरा इलाज का खर्चा उठाने की बात स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे को 4 लाख का चेक सौंप दिया गया इसके अलावा ब्लॉक से ₹20000 की राशि मुआवजा के तौर पर दी गई है वहीं बिजली विभाग के अधिकारी निजी अस्पताल कंकड़बाग जाकर दोनों घायल सरिता देवी और अंजली कुमारी का इलाज का देख रेख भी करेंगे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव