
फुलवारी शरीफ़।
हिन्दुनी नयन चक में मोसमात फुला देवी के घर को दबंगो ने ध्वस्त कर दिया जिसकी जानकारी मिलने पर भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास के नेतृत्व में एक टीम वहां पहुंची.भाकपा माले प्रखंड सचीव गुरुदेव दास नेतृत्व में साधु शरन प्रसाद कामेश्वर पंडित राम अयोध्या शर्मा मधुर कुमार ने विधवा महिला फूला देवी से पूरी जानकारी ली. फुला देवी ने बताया कि आज 40 सालों से नहर के चाट में मिट्टी के मकान बना कर रह रही थी. मंगल वार को कुछ रोड़ा से घेर रहे थे तो राकेश कुमार तिवारी ने आकर ढाह दिया कहता है कि यह सब चाट हमारा है जवकी 20 फिट का रास्ता हम दिये हुए है. बिरोध करने पर राकेश उर्फ गुड्डू कुमार तिवारी ने 112 को फ़ोन किया और पुलिस बुला लिया. पुलिस वालों ने दबंगों के पक्ष में बात की.
भाकपा माले प्रखंड सचीव गुरुदेव दास ने कहा कि यह जमीन के मालीक सरकार है अभी भुमहीनो को 5 डिसमील देना बाकि है.भूमिहीन गरीबों को सरकार जमीन दे.कोर्ट का भी कहना है कि जब तक चैट नहर में बसे गरीब लोगों को दूसरे जगह जमीन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा कब तक उजाड़ना नहीं है.
प्रखंड सचीव ने बताया की पछपात करने वाले अधिकारियों को करवाई हों और राकेश कुमार तिवारी को दलित एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग किया गया नहीं तो आंदोलन किया जाएगा.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव