
पटना।
डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद सामाजिक संस्थान, बिहार प्रदेश के तत्वावधान में डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद समाधि स्थल, बांस घाट पटना में डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की 140वीं जयंती समारोह सह अंतर विद्यालय निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 187 विद्यालयों के 6527 बच्चों ने भाग लिया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहकारिता, वन, पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार एवं संस्था अध्यक्ष पाण्डेय अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
मुख्य अतिथि सहकारिता, वन, पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि अपनी मेधा शक्ति के बदौलत ही संविधान निर्माता डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद को लोग जानने लगे थे. उन्होने कहा कि डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के आदर्शों को अपनाकर ही देश का भविष्य उज्ज्वल होगा. डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में ही संविधान तैयार किया गया. संविधान निर्माण के लिए कई समितियां बनी थीं और डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने सबको साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता प्रदर्शित की थी.इसी कारण इतना अच्छा संविधान बनकर तैयार हुआ.उन्होंने आयोजक, वरिष्ट पत्रकार पाण्डेय अखिलेश कुमार को धन्यवाद दिया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में लिखने और अपनी कल्पना को साकार रूप देने का अवसर प्राप्त होता है.
डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष पाण्डेय अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद आजादी की लड़ाई में बिहार के सबसे बड़े नेता थे जिन्होंने राष्टीय स्तरपर गांधी जी को स्वतंत्रता की लड़ाई में मजबूती देने में प्रमुख भूमिका अदा की. गुजरात के लिए जैसे सरदार पटेल थे उसीप्रकार बिहार के लिए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे.गाँधी जी और सरदार पटेल डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को अपना सबसे विश्वासी सहयोगी मानते थे. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी के समाधि स्थल को राजघाट की तरह विकसित करने का वादा करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भूल गये हैं, इसी वादे को बिहारवासी याद दिलाना चाहते हैं.

निबंध में मॉडर्न कम्पिटिटिव हाई स्कूल की वैष्णवी भगत ने पहला, टर्निंग प्वाइंट स्कूल की खुशबू ने दूसरा, रबिन्द्र बालिका विधालय की वैष्णवी कुमारी ने तीसरा, गॉड स्पीड पब्लिक स्कूल की साक्षी प्रिया ने चौथा, बी0डी0 पब्लिक स्कूल के आदित्य राज ने पांचवा, संस्कृति एकेडमी की तन्वी ने छठा, सुदर्शन सेंट्रल स्कूल के आदित्य ने सातवाँ, अघोर प्रकाश शिशु सदन की प्रीति ने आठवा, स्कॉलर्स एबोड की दिव्या चौधरी ने नौवा, दयानंद कन्या उच्च विधालय की अर्पिता पाण्डेय ने दसवा स्थान प्राप्त किया.
पेंटिंग में केंद्रीय विधालय कंकड़बाग की ग्रेसी ने पहला, गॉड स्पीड पब्लिक स्कूल की राज नंदनी ने दूसरा, स्कॉलर्स एबोड के युवराज ने तीसरा, मॉडर्न कम्पिटिटिव हाई स्कूल के अजय कुमार ने चौथा, संस्कृति एकेडमी की तन्वी ने पांचवा, टर्निंग प्वाइंट स्कूल की मेघा ने छठा, सुदर्शन सेंट्रल स्कूल की जूही ने सातवाँ, अघोर प्रकाश शिशु सदन की प्रियंका केसरी ने आठवा, रबिन्द्र बालिका विधालय की परी राज ने नौवा, दयानंद कन्या उच्च विधालय की गौरी ने दसवा स्थान प्राप्त किया.

मौके पर कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. दिवाकर तेजस्वी, भारतीय लोक हित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रेम लोक मिशन स्कूल के निदेशक प्रख्यात शिक्षा विदिशा पर्यावरण विद गुरुदेव श्री प्रेम,संजीव कर्ण, राकेश कुमार, अरुण माइकल, उमेश सिँह ने भी विजेता प्रतिभागियों
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव