बिहटा।

बिहार में पैक्स चुनाव 2024 चल रहा है ऐसे में पटना जिले  बिहटा प्रखंड में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।वहीं प्रखंड के नेउरा पैक्स पंचायत का इतिहास कुछ अलग है जहां एक बार फिर निर्विरोध सीट रहा है। जहां पिछले 30 वर्षों से नेउरा पैक्स अध्यक्ष के रूप में सत्यनारायण प्रसाद निर्विरोध चुने जा रहे थे। लेकिन अचानक इस बार तबियत बिगड़ने के कारण उनके पुत्र जयशंकर प्रसाद ने कमान संभाली और एक बार फिर नेउरा की जनता ने निर्विरोध
चुनाव जीतकर पैक्स अध्यक्ष के रूप में चुने गए।इधर जीतने के बाद जयशंकर प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से पिताजी ने पिछले 30 वर्षों से पैक्स अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा दी और किसान और जनता की समस्या को समाधान किया इस तरह से मैं भी करूंगा।हमारा एक ही काम है पंचायत के किसानों को लेकर सरकार के तरफ से जो भी योजनाएं आ रही है उसे किसानों तक पहुंचाना और बेहतर कार्य करना।साथ ही जयशंकर प्रसाद ने बताया कि पिताजी के बेहतर काम के लिए बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के द्वारा सम्मानित भी किया गया था। फिलहाल इस तरह से मैं भी आगे काम अपने पंचायत में किसानों और जनता के लिए करता रहूंगा। इधर चुनाव जीतने के बाद बेला पैक्स अध्यक्ष के रूप में चुने गए रोहित राज के अलावा पंचायत के सभी किसान और  आम जनता ने उन्हें ढेर सारी बधाई भी दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार