
धमदाहा/पुर्णिया।
सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल रविवार को धमदाहा भवानीपुर स्टेज हाईवे पर धमदाहा से भवानीपुर की ओर जा रहे हैं मोटरसाइकिल सवार एवं भवानीपुर से धमदाहा की ओर आ रहे हैं मोटरसाइकिल की सवार का विशनपुर दियरा मोड के आमने-सामने की टक्कर में घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीण एवं पुलिस प्रशासन की मदद से सभी को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा लाया गया। कालीबाग निवासी अशोक मराण्डी, देवडी निवासी त्रिभुन कुमार ,अमन कुमार का प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया । दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया की अशोक मरांडी एवं त्रिभुवन कुमार को काफी गंभीर चोट लगा है बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। टीम में जीएनएम गुंजन भारती जीएनएम राजकुमार एवं डॉक्टर शामिल थे।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार