धमदाहा/पुर्णिया।

प्रखंड में सहकारिता सहयोग समिति पैक्स का चुनाव  संपन्न हुआ। प्रखंड क्षेत्र में 12 पंचायत में 12 मतदान केद बनाया गया था सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा बलों की सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर रखते हुए तैनाती की गई थी । वहीं उड़ान स्टार टीम में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमारी ज्योति एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मदन कुमार सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सभी मतदान केदो   मुयैना किया जा रहा था । किसी भी प्रकार की  घटना की सूचना नहीं मिली पूरे क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू आरंभ हुआ 3 बजे समाप्त हुआ किसी किसी मतदान केदो पर 5:00 बजे तक लोग लाइन में खड़े रहे लोग सिखाते शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमारी ज्योति ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में धंधा प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायत में मतदान संपन्न कराया गया वहीं मतदान की प्रक्रिया सोमवार को होगा सूचना प्रसारण तक आठ पंचायत का चुनाव परिणाम प्रखंड विकास पदाधिकारी सा निर्वाचित पदाधिकारी के द्वारा घोषित किया गया था।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार