पटना।

गौरीचक बाजार में भी एक पुराना जर्जर 63 कवि का ट्रांसफार्मर लगा है लोगों का कहना है कि अगर इसे नहीं बदल गया तो यहां भी बड़ा हादसा हो सकता है.गौरीचक बाजार में थाना से सटे पश्चिम मुख्य सड़क किनारे दीनानाथ साव के मकान के मुख्य प्रवेश द्वार पर कई वर्षों पूर्व एक 63केवीए ट्रांसफार्मर बैठा दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब इसे यहां लगाया गया था तब काफी कम मकान और लोड था आज कई वर्षों बाद लोड बढ़ गया है. हमेशा ट्रांसफार्मर से तेल गिरते रहता है. मकान में सामान लेकर सीधे प्रवेश नहीं किया जा सकता है. कई वर्षों से संपतचक विद्युत प्रशाखा के कनीय अभियंता, पुनपुन अवर विद्युत प्रमंडल के सहायक अभियंता एवं मसौढी विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से गुहार लगाते लगाते मुहल्लावासी थक चुके हैं, लेकिन ट्रांसफार्मर का डीपी स्थानांतरित करने की कोई कार्रवाई विभाग द्वारा नहीं की जा रही है. पुनपुन सुरक्षा बांध पर एक ट्रांसफार्मर फटने से एक महिला की मौत और उसकी बेटी और नथनी के घायल होने की खबर के बाद यहां के लोग भी दहशत में है.कभी भी यहां अप्रिय वारदात घटित हो सकती है.
       फतुहां विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजीव शरद ऊर्फ गुड्डू सिंह ने अधीक्षण अभियंता ( पटना विद्युत अंचल) एवं प्रबंध निदेशक साऊथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड से अविलंब ट्रांसफार्मर के डीपी को स्थानांतरित कराने की मांग की है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव