
आरा (भोजपुर)।
खुद को लॉरेंस विशनोई के बिहार टीम का सदस्य बतानेवाला युवक को पूर्णिया सांसद पप्पु यादव को जान से मारने की धमकी देने तथा लॉरेंस से माफी मांगने की बात करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर पूर्णिया ले गई। गिरफ्तार आरोपी भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का रहने वाला रामबाबू यादव है। पप्पू यादव को जान से मारने लॉरेंस से माफी मांगने का वीडियो भी वायरल हुआ था।अभी खुलासा होना बाकी है कि उसने पप्पू यादव को धमकी क्यों दी ? विगत शुक्रवार को पाकिस्तान नंबर से सांसद पप्पू यादव को वाट्सएप मैसेज के जरिए 24 घंटे के भीतर उनकी हत्या करने की धमकी दी गई थी। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को ध्वस्त करने वाले बयान के बाद से पप्पू यादव को वाट्सएप कॉल, मैसेज एवं वॉयस मैसेज के जरिये अब तक दर्जनों धमकियां मिल चुकी हैं। इससे पहले एक मामले में आरोपित को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तारी की है। उसके पास से धमकी देने में प्रयुक्त दुबई का सिम कार्ड एवं मोबाइल सेट बरामद किया गया था। दो अन्य विदेशी नम्बरों का भी पुलिस ने पता लगा लिया है। पुलिस का दावा है इन दोनों विदेशी नम्बरों का प्रयोग भारत से ही किया गया है। पप्पू यादव भी अपनी जान का खतरा जता चुके हैं। वे केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग कर चुके हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी