
आरा (भोजपुर)।
सीएम नीतीश कुमार के संभावित आगमन के मद्देनजर सोमवार को भोजपुर डीएम जगदीशपुर प्रखंड के हरिगांव गांव पहुंचे। सबसे पहले पंचायत सरकार भवन का घूम- घूमकर निरीक्षण किया। फिर पुस्तकालय, निर्माणाधीन शवदाह गृह के समीप पहुंच हो रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान सर शिव सागर राम गुलाम +2 हाई स्कूल व खेल मैदान का भी घूमकर जायजा लिया।खेल मैदान में शीघ्र बैडमिंटन कोर्ट, रनिंग ट्रैक निर्माण का आदेश दिया। साथ ही मोहित सरोवर के जीर्णोद्धार के संदर्भ में जरूरी जानकारी व कराए जाने वाले निर्माण कार्यों की सूची सौंपने का निर्देश दिया।

स्थानीय मुखिया विजय शंकर चौबे उर्फ टुन्ना चौबे को जल्द ही मोहित सरोवर के चारों तरफ पेभर ब्लॉक कार्य व जीर्णोद्धार से जुड़े अन्य कार्यों को पूरा कराने की बात कही। मौके पर एसडीएम संजीत कुमार, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सह बीडीओ सोनल सिंह, बीडीओ डॉ. सुदर्शन कुमार, मुखिया विजय शंकर उर्फ टुन्ना चौबे सहित अन्य अफसर व ग्रामीण मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी