फुलवारी शरीफ़/पटना।

बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा ,पटना परिसर में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हिंदी पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. विष्णु प्रिये सहित अन्य प्राध्यापक एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे. निदेशक डॉ. विष्णु प्रिये ने अपने संबोधन मे उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र मे हिंदी भाषा मे पुस्तकों को उपलब्ध कराये जाने पर बल दिया जिससे देश मे पढ़ने वाले छात्रों को विज्ञान और तकनीकी के बारीकियों को समझने मे काफी मदद मिलेगी. इस मौके पर संस्थान के संकाय सदस्यों ने अपने विचार साझा किए और स्वरचित कविताओं का पाठ किया.पिछले दिनों की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संस्थान के निदेशक डॉ. विष्णु प्रिये द्वारा सम्मानित किया गया.संयोजक डॉ रवि शंकर पांडेय ने कार्यक्रम की शुरुआत मे हिंदी के महत्व को बताया.
इस अवसर पर निर्णायक मंडल में डॉ. सुनील पांडे, डॉ. अजित कुमार केशरी, डॉ. रत्नेश मिश्रा, डॉ. प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ. बिनय भूषण एवं डॉ. उपेन्द्र कुमार उपस्थित थे.संयोजक, डॉ. कमला पति तिवारी ने हिंदी के महत्व पर जोर देते हुए एक बहुत ही रमणीय कविता सुनाकर और धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया.
Bureau Report: Ajit Yadav