आरा (भोजपुर)।
बड़हरा प्रखंड के  बाढ़ से प्रभावित विभिन्न गांवों का दौरा कर बखोरापुर निवासी समाजसेवी सह उद्योगपति अजय सिंह ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया।  श्री सिंह ने कहा कि  मैं डूबते का तिनके का सहारा बनने  का प्रयास कर रहा हूं।इस दौरान उद्योगपति नेकनाम टोला, बखोरापुर लेखी टोला, सिन्हा, महुदही, पांडेय टोला,लक्ष्मीपुर,मरहा, गाजियापुर, मरहा, कवल छपरा, कान्हा छपरा, घांघर, बिंदटोला,चना, मिल्की, कल्याणपुर केवटीया आदि गांवों के बाढ़ पीड़ितों के बीच अतिआवश्यक  सामग्रियों चावल दाल सरसों तेल,नमक,मिर्च,आलू, बिस्किट ,पानीका बोतल व माचिस इत्यादि का लगभग 200 पैकेट का वितरण किया गया।साथ ही बाढ़  के पानी से घिरे छत पर रहने वाले लोगों के बीच मच्छरदानी एवं प्लास्टिक का भी वितरण किया गया।

कई जगह लोगों को पशु के चारे का और प्लास्टिक का जरूरत है। श्री सिंह ने कहा कि सभी गांवों में नाव की बहुत समस्या है। 90% घरों में पानी घुस गया है। लोग बांध और छत पर रहने को मजबूर है । कल 1000 पैकेट के साथ प्लास्टिक, मच्छरदानी और ज़रूरत का समान देने का वितरण किया जाएगा ।


रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो अनिल कुमार त्रिपाठी