
बिहटा/पटना।
अस्पतालों में बढ़ते संक्रमण के बदलते परिदृश्य और नई चुनौतियों पर बिहार चैप्टर माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। बिहटा के अमहरा गांव स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इसका आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस के कुलपति एस. एन सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस दौरान संस्थान के एमडी कृष्ण मुरारी सिंह के अलावा देश और बिहार के विभिन्न हिस्सों से कई नामचीन डॉक्टर भी मौजूद थे। बता दे की यह आयोजन न केवल चिकित्सा विज्ञान और माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण है बल्कि बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई दिशा की शुरुआत का प्रतीक माना जा रहा है।

वही इस मौके पर बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के कुलपति प्रो. एसएन सिन्हा ने दो दिवसीय सम्मेलन के मौके पर कहा कि इस तरह का आयोजन बिहार होना काफी महत्वपूर्ण। इसका केवल एक ही मकसद है कि मेडिकल क्षेत्र में जो भी कमियां है उसे सुधार कर और आगे बढ़ाया जा सके। संक्रमण पर आधारित दो दिवसीय सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और टीचर भी शामिल हुए हैं साथ ही देश के कई नामचीन डॉक्टर की टीम भी इस सम्मेलन में भाग लिए हैं।

इस सम्मेलन में सभी लोगों ने संक्रमण पर आधारित कई तरह के मुद्दों पर चर्चा किया और इसे कैसे बचा जा सके इस पर भी बात की गई। इसके साथ बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र में भी यह काफी महत्वपूर्ण है बिहार के डॉक्टर के द्वारा जिस तरह से मेडिकल के क्षेत्र में काम किया जा रहा है इसमें भी यह काफी महत्वपूर्ण होगा संक्रमण पर आधारित है बीमारियों से बचाव को लेकर भी सम्मेलन में चर्चा किया जा रहा है।
Report: Nishant Kumar