
जब तक मैं जिंदा हूं अपने क्षेत्र के लिए विकास का काम करता रहूंगा
बिहटा।
शुक्रवार को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिहटा प्रखंड सदीसोपुर पंचायत के शिव मंदिर के पास पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद रामकृपाल यादव के अपने संसदीय कार्य काल में अनुशंसित योजना के तहत तालाब में छठ घाट पर शिड़ी घाट का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान मुखिया दीक्षा प्रियदर्शी,कवि कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे।

वही इस मौके पर पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि सदीसोपुर में संसदीय कार्य में अपने सांसद निधि से दस लाख राशि देकर छठ पूजा को लेकर सिढ़ी का निर्माण कराया। साथ हीं पंचायत के मुखिया दीक्षा प्रियदर्शी अपने स्तर से पन्द्रहवीं वित आयोग के द्वारा छठ घाट का राशि सात लाख रुपए से निर्माण कार्य किया गया।
आगे पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि कार्यकर्ता एवं जनता ने जो मुझे प्यार स्नेह दिया है मैं कभी भूला नहीं सकता हूं मैं सांसद रहूं या ना रहूं मेरे शरीर में जब तक एक एक कतरा खून का रहेगा, तब तक जनता का विकास करता रहूंगा। मैंने अपने पाटलिपुत्र लोकसभा समेत बिहटा में कई ऐसे विकास की कार्य योजना स्वीकृत कराया है जैसे कन्हौली बस अड्डा और एयरपोर्ट, कई महत्वपूर्ण सड़कों एवं पुल पुलिया निर्माण कराया।

आगे कहा कि मैंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजना लाकर विकास की गंगा बहाया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा नेता एवं मिडिया प्रभारी भाई सनोज यादव, मुखिया दीक्षा प्रियदर्शी, कवि कुशवाहा, मुखिया अनिल यादव, कमलेश यादव, धनंजय उपाध्याय, अमरजीत चौहान, जैयनाथ शर्मा, ब्रजेश शर्मा, सभाजीत , मनीष कुमार, ओमनाथ यादव सहित इस अवसर पर ग्रामीणों लोग उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार