
पटना।
शुक्रवार को पटना के नए बनाये गए नगर परिषद संपतचक के कार्यालय में जर्मनी और नेपाल के सामाजिक संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधिमण्डल के लोग पहुंचे.इनके साथ में नेपाल के प्रतिनिधि राजू प्रधान नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय बंटू भी मौजूद रहे.

दरअसल नगर परिषद संपतचक में तेजी से चल रहा है विकास कार्यों के बारे में जानने के लिए जर्मनी का सबसे बड़ा जनकल्याण संगठन के प्रतिनिधि संपतचक नगर परिषद कार्यालय में आकर रु ब रु हुए. नगर परिषद में हो रहा विकास कार्यों को देखा और नगर परिषद अध्यक्ष से मुलाकात कर उसके बारे में पूरी जानकारी ली कि वह कैसे इस नगर परिषद क्षेत्र को विकसित कर रहे हैं.

वही संपतचक नगर परिषद मुख्य पार्षद अमित कुमार ने अपने क्षेत्र की कुछ कार्यों को लेकर अपनी बातों को रखा जिससे कि संपतचक नगर परिषद में और भी ज्यादा विकास हो सके. जर्मनी से आए रोंगे सोरेन ने कहा की हमारा संगठन मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवा बुजुर्गों की देखभाल शिक्षा विकलांग लोगों की देखभाल गरीबि का सामना कर रहे लोगों बेघर लोगों और प्रवासियों की सहायता का कार्य करता है।
Bureau Report Ajit Yadav