
पटना।
फुलवारी शरीफ प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष चुनाव में जनता ने नोहसा पंचायत में नए चेहरे को ताज पहनाया जबकि शेष पंचायत में पुराने चेहरों ने बाजी मारी है. कुरकुरी से पैक्स अध्यक्ष में शैलेंद्र कुमार (पूर्व मुखिया) एवं कुरथौल से नरेश प्रसाद पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए. सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को विजय होने का प्रमाण पत्र भी दे दिया गया.

निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मिश्रा के मुताबिक नोहसा पंचायत में नया चेहरा मनोज कुमार ने सूरज कुमार को मात्र 15 मतों से हराया. मनोज कुमार को 139 मत प्राप्त हुए जबकि सूरज कुमार को 124 मतों से ही संतोष करना पड़ा.

आलमपुर गोणपुरा पंचायत में राजीव रंजन ने 492 मतों से राजेश रोशन को हराया. राजीव रंजन को 702 मत मिले जबकि राजेश रोशन को महज 210 मत ही प्राप्त हुए. परसा पंचायत में जितेंद्र कुमार ने लाल बाबू को 456 मतों से हराया. जितेंद्र कुमार को 603 वोट मिले जबकि लाल बाबू को मात्र 147 मत ही प्राप्त हुए.चिल बिल्ली पंचायत में रणधीर कुमार ने उदय कुमार को 106 मतों से हरा दिया. रणधीर कुमार को 547 वोट मिला जबकि उदय कुमार को 441 मत प्राप्त हुए. मैनपुर अंडा पंचायत में अंबिका प्रसाद मैं रजनी कुमार को 174 वोटो से हराया. अंबिका प्रसाद को 446 वोट मिले जबकि रजनी कुमार को 272 वोटिंग प्राप्त हुए. रामपुर फरीदपुर पंचायत का रिजल्ट सबसे देर से आया यहां सुबोध कुमार ने शैलेंद्र कुमार को 665 मतों से हराया.सुबोध कुमार को 890 वोट मिला जबकि शैलेंद्र कुमार को 225 वोट ही प्राप्त हुए.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव