
छात्र-छात्राओं को गुरुदेव प्रेम ने बताएं संविधान का महत्व
पटना।
सम्पत चक के बैरिया में स्थित प्रेमालोक मिशन स्कूल में संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने शानदार भाषण वाद-विवाद प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया.

विद्यालय निदेशक प्रख्यात शिक्षाविद् पर्यावरण विद् गुरुदेव श्री प्रेम ने बताया कि संविधान दिवस पर प्रेमालोक मिशन स्कूल में भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करके छात्र-छात्राओं को संविधान के महत्व के बारे में जानकारियां दी गई. “हमारा संविधान हमें हमारे अधिकारों की रक्षा करने के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है.

यह समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का संदेश देता है और सरकारों को संविधान सम्मत कार्य करने के लिए प्रेरित करता है.”इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने संविधान की उद्देशिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए.
ब्यूरो रिपोर्ट