आरा(भोजपुर)।
मद्य निषेध दिवस के अवसर पर स्थानीय  कई स्कूलों के बच्चों द्वारा नशा मुक्ति का संदेश देते हुए प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रभात फेरी वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से प्रारम्भ कर शहीद मार्ग होते हुए मद्यनिषेध कार्यालय परिसर में समापन कराया गया।इसके उपरांत मद्यनिषेध दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्कूल में निबंधन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को सम्मानित किया गया।निबंध विजेताओं में प्रथम विजेता कशीश परवीन डॉ एनसीएस  गर्ल्स हाई स्कूल द्वितीय की छात्रा,द्वितीय विजेता अमरजीत कुमार हित नारायण क्षत्रिय +2 विद्यालय,आरा तथा तृतीय विजेता नेहा कुमारी बालिका उच्च विद्यालय +2 शिशु संस्थान, महादेवा रोड, आरा की छात्रा रही।चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पल्लवी कुमारी राजकीय +2 हाई स्कूल (हसन बाजार कातर) की छात्रा रही।द्वितीय विजेता के रूप में गरिमा सिंह -टाउन +2 स्कूलबकी छात्रा रही।तृतीय विजेता – अनन्या कुमारी राजकीय +2 हाई (जिला) स्कूल की छात्रा रही। पटना के अधिवेशन भवन में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथि के रूप में विभागीय मंत्री रतनेश सादा एवं मुख्य सचिव, बिहार सरकार ने भाग लिया। जिले में इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट कराया गया। मद्यनिषेध कार्यालय में दौरान जीविका दीदीया एवं समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग उपस्थित रहे। वहीं जिला के सभी प्रखण्डों में मद्यनिषेध जागरूगता अभियान के संबंध में पोस्टर / बैनर लगाया गया, जिसमें नशा से होने वाले नुकसान को दर्शाया गया है।जीविका,आशा कार्यकर्त्ता और कला जत्था के माध्यम से नशीले पदार्थ और जहरीली शराब या ताड़ी से भी मौत के पूर्वोदाहरण की जानकारी के साथ-साथ उनके सेवन के अन्य दुष्परिणामों का सम्पूर्ण जिला में प्रचार-प्रसार कराया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी