आरा(भोजपुर)।
कोईलवर प्रखंड अंतर्गत मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा काजीचक में यूथ एवं ईको क्लब के द्वारा संविधान दिवस नशामुक्ति दिवस हर्षोल्लास वातावरण में मनाया गया। सर्वप्रथम  भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया गया। प्रात:कालीन चेतना सत्र में संविधान संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक रोहित कुमार राहुल के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र- छात्राओं द्वारा अपने संविधान को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। इस क्रम में संविधान में निहित मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस दौरान शिक्षिका आंचल गोस्वामी, अर्चना कुमारी,सुष्मा गुप्ता,रोहित कुमार, राहुल प्रदीप कुमार,कुमारी सुधा तिवारी की देखरेख में खेलकूद, चित्रांकन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के दर्जनों विद्यार्थियों के द्वारा चित्रांकन एवं पेंटिंग बनाया गया। उत्कृष्ट पेंटिंग व चित्रांकन बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ.दया शंकर प्रसाद, सुजीत कुमार, प्रदीप कुमार, कामरान खान, सुषमा गुप्ता, शालिनी, विनीता कुमारी, चंदन कुमार सहित सैकड़ों विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी