
बिहटा।
बिहटा में बेलगाम ट्रक की वजह से मौत का कहर जारी है. मंगलवार को फिर विष्णुपुरा गांव के पास बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंद दिया, जहां पत्नी की मौत मौके पर हो गई वहीं पति घायल हो गया. मृतक महिला की पहचान भोजपुर जिला के करवां बकरी गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद सिंह की 56 वर्षीय पत्नी सुषमा देवी के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची बिहटा थाना की पुलिस ने आनन-फानन में घायल पति को ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया वहीं पत्नी के शव को कब्जे में लेकर दानापुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक से उतरकर फरार हो गया.

जानकारी अनुसार पटना से पति-पत्नी भोजपुर पैक्स चुनाव में मतदान करने जा रहे थे, इसी बीच विष्णुपुरा गांव के पास पीछे से आ रहा बालू लदा तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जहां पत्नी की मौत घटनास्थल पर हो गई और पति घायल हो गया. मृतक महिला के पति जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि पटना के एजी कॉलोनी स्थित अपने आवास से हम दोनों पैक्स चुनाव में मतदान करने को लेकर अपने गांव करवा बकरी जा रहे थे तभी विष्णुपुरा गांव के पास पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिसके बाद मेरी पत्नी को सड़क पर गिरने से मौत हो गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि बाइक सवार पति-पत्नी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी है, जिसमें पत्नी की मौत हो गई,पति घायल है. घायल पति को इलाज के लिए ईएसआईसी अस्पताल में कराया गया है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं ट्रक को जब्त कर फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ब्यूरो रिपोर्ट