बिहटा।
केन्द्रीय विद्यालय आईआईटी पटना में दादा-दादी/ नाना-नानी दिवस मनाया गया.
प्राचार्य डॉ जय कुमार झा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं इस उत्सव के महत्व को समझाया. उन्होंने कहा कि नन्हें मुन्ने बच्चों के चरित्र निर्माण की जिम्मेदारी बुजुर्गों पर ही निर्भर है. दादा-दादी/नाना-नानी का स्नेह एवं प्यार उन्हें सिंचित करता है. वहीं बच्चों के द्वारा सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. आगंतुकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं खेल में हिस्सा भी लिया. विजेता दादा, विजेता दादी को शॉल से सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक वंशीलाल, स्नेहलता,मनोज प्रसाद,राजीव कुमार पाण्डेय,शुभम कुमार पाण्डेय,अविनाश मिश्र, सनी कुमार सिंह, सुश्री पूजा वर्मा एवं रुचि केडिया उपस्थित रहीं.