पटना।

राजधानी पटना से सटे दानापुर सगुना मोड़ के आरके पुरम कॉलोनी में आधविक ग्रुप की ओर से कंपनी के नए आवासीय प्रोजेक्ट आधविक रामबिलास अपार्टमेंट का निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया। मौके पर कंपनी के निदेशक कौशर खान एवं हर्ष भालोटिया भी मौजूद रहे।

हर्ष भालोटिया नये प्रोजेक्ट के लिए भूमि पूजन करते

         भूमिपूजन के बाद कंपनी लीगल सेल हेड प्रणव कुमार ओझा के द्वारा फ्लैट बुकिंग के लिए इच्छुक ग्राहकों के बीच वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ आधविक रामबिलास अपार्टमेंट की आधारशिला रखी गई.

आधविक रामबिलास अपार्टमेंट

पटना में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आधविक रामबिलास अपार्टमेंट सपनों का आशियाना साबित होगा, आज इसका भूमि पूजन किया गया है। यह बातें इसके निदेशक कौशर खान ने कही। उन्होंने कहा कि आधविक रामबिलास अपार्टमेंट B+G+7 अवासीय बिल्डिंग बन रहा है, इसमें 2 BHK और 3 BHK का लग्जरी फ्लैट लांच किया गया है। वहीं पेन्टाहाउस के लिए 5 BHK टेरेस एरिया और सर्वेंट क्वाटर के साथ भी उपलब्ध है।

आधविक ग्रुप के संजीव सिंह

वहीं मैनेजमेंट की ओर से जानकारी देते हुए हर्ष भालोटिया ने बताया कि दो और तीन बीएचके के फ्लैट लोगों के बजट में उपलब्ध होगा। सिक्योरिटी, सीसीटीवी, टैरेस गार्डेन, जिम, चौबीस घंटे बिजली, पानी और मंदिर सहित कई सुविधाओं का लाभ लोगों को मिलेगा।

आधविक ग्रुप लीगल सेल हेड प्रणव कुमार ओझा

मौके पर कंपनी के संजीव कुमार सिंह, सतेन्द्र शर्मा, अंकित कुमार सिंह,शुभम कुमार सिंह,मयंक कुमार ,संगम तिवारी वहीं सेल्स हेड पियूष राणा और डॉली के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे. ग्राहक कंपनी के प्रणव ओझा का कॉन्टेक्ट नंबर: 79037 77687 और संजीव सिंह का कॉन्टेक्ट नंबर:  79790 75597 पर भी फोन कर जानकारी ले सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट: