
आरा (भोजपुर)।
रेल पुलिस पटना के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रेल जिला पटना अंतर्गत यात्रियों के गुम एवं चोरी हुए 102 मोबाइल को बरामद कर उनके बीच वितरण किया गया इस कार्यक्रम में रेल पुलिस अधीक्षक अमृतेंदु शेखर ठाकुर, रेल पुलिस उपाधीक्षक दानापुर प्रशांत कुमार, रेल पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रभाकर तिवारी, रेल पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था निशित प्रिया एवं रेल जिला पटना के अन्य थाना अध्यक्षों ने भाग लिया जिसमें रेल थाना आरा से 6 मोबाइल को बरामद कर मिश्रित किया गया जिसमें उपेंद्र राय उदवंतनगर, राहुल प्रसाद पूर्वांत नगर, संजय कुमार संदेश, अमरेश कुमार तिवारी नवानगर बक्सर, उपेंद्र कुमार ओझा चंदवा जिला भोजपुर एवं विनय कुमार अस्थमा जिला नालंदा को मोबाइल वितरित किया गया जिन्हें मोबाइल दिया गया वह रेल पुलिस पटना को धन्यवाद दिए।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी