
फुलवारी शरीफ।
भारतीय लोकहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरण विद् सह शिक्षा विद प्रेमलोक मिशन स्कूल के निदेशक गुरुदेव प्रेम ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बैरिया में स्थापित कूड़ा कचरा डंपिंग यार्ड को वहां से हटाने की मांग की है. गुरुदेव श्री प्रेम ने दरभंगा में एम्स का स्थापना को लेकर बधाई देते हुए कहा कि एक तरफ बिहार में आप मरीजों की सेवा के लिए अस्पताल बना रहे हैँ वहीं दूसरी तरफ यहां लोग कूड़ा डंपिंग यार्ड से निकलने वाली जहरीले रासायनिक पदार्थ से बीमार हो रहे हैं.’प्रजा के सुख में राजा का सुख है और प्रजा के हित में राजा का हित है इसका ख्याल रखा जाय.बैरिया का कचड़ा डंपिंग यार्ड से निकलने वाली मिथेन, ओजान,सीओटू गैस सहित नाइट्रोजन यौगिक, फॉस्फेट, सल्फेट, अम्लीय एवं क्षारीय पदार्थ आदि मिट्टी में घुलकर भूगर्भीय जल को जहरीला बना रहा है. भूगर्भीय रिसाव गंगा को प्रदूषित करते हुए पटना के गंगा में आर्सेनिक की मात्रा को बढ़ाया है जो कैंसर सहित कई जानलेवा बिमारियों का कारण बन लोगों के जान पर पड़ी हुई है.
प्रधानमंत्री जी,बिहार सहित पूरा भारत पर्यावरण संकट से गुजर रहा है. आपने पर्यावरण संतुलन हेतु देश में पहली बार 2021 में सी ए क्यू एम गठित किया और 18 अक्टूबर, 2010 में स्थापित राष्ट्रीय हरित अधिकरण को मजबूत किया,बावजूद बिहार सहित देश की हालात पर्यावरण के दृष्टिकोण से नहीं बदल पाया तो उसका एक मात्र कारण सरकार की जिद्द जनता के जीवन से बड़ी हो जाना है, जो बिहार सरकार में भी बैरिया डंपिंग यार्ड के सम्बन्ध में दिखता है.उन्होंने यहाँ सम्पत चक कूड़ा कचरा डंपिंग यार्ड को हटाकर पर्यावरण विश्व विधालय खोलने का प्रस्ताव दिया है.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव