
आरा (भोजपुर)।
तरारी विधानसभा उप चुनाव 13 नवंबर को हुए मतदान के माध्यम से जनता ने अपना फैसला एनडीए के प्रत्याशी विशाल प्रशांत के पक्ष में सुना दिया। मतगणना शुरू होने के बाद प्रथम राउंड से ही जो बढ़त रही वह अंतिम 12 वें राउंड तक जारी रहा जिसके परिणाम स्वरूप विजयश्री मिली।विशाल प्रशांत 10612 मतों से जीते। एनडीए के घटक भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत को कुल 78755 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी इंडिया महागठबंधन के माले के उम्मीदवार राजू यादव को कुल 68143 मत मिले। जिसमें विशाल को पोस्टल मत 191 मिले जबकि राजू यादव 88 मत मिले। एन डी ए गठबंधन भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत और महागठबंधन के माले प्रत्याशी राजू यादव के बीच सीधी टक्कर में एनडीए गठबंधन के घटक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में एकजुटता दिखी इसके ठीक विपरीत महागठबंधन के घटक दलों एवं कार्यकर्ताओं में अभाव दिखा।जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रही। कुल 10 प्रत्याशियों में आधा दर्जन उम्मीदवार चार डिजिट में भी मतों की संख्या नहीं ला सके।नोटा भी अपनी जवाबदेही निभाते हुए चौथे नंबर बढ़त बनाने में सफल रहा। इस उपचुनाव में दो गठबंधनों के बीच थी जिसमें जनसुराज पार्टी त्रिकोणीय मुकाबला बनाने की कोशिश जरूर रही लेकिन अंतिम दौर में वोटों की गोलबंदी हुई जिससे सीधे मुकाबले में एनडीए सफल रही।मतगणना निर्धारित समय 8 बजे के बजाय थोड़ी विलंब से शुरू हुई। 28 टेबल पर 12राउंड मतगणना किया गया। मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। विधि व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस की व्यवस्था की गई थी। तरारी विधानसभा के विधायक सुदामा प्रसाद के आरा लोकसभा के सांसद बनने के बाद एक साल से सीट खाली हुई थी।वर्ष 2020 में सुदामा प्रसाद लोजपा से चुनाव लड़ रही नवनिर्वाचित विधायक विशाल प्रशांत की मां और पूर्व विधायक सुनील पाण्डेय की पत्नी गीता पाण्डेय को पराजित किया था। सुनील पाण्डेय के 9 वर्ष बाद पुनः उनके पुत्र ने तरारी विधान सभा चुनाव में विजय होकर नई पारी शुरू करेंगे। विशाल प्रशांत ने विजय मिलने बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य है विकास का 9 वर्ष बनाम 9 माह रहेगा।क्षेत्र की जनाकांक्षाओं पर खरा उतरूंगा। पूर्व विधायक सुनील पाण्डेय ने कहा कि एनडीए गठबंधन के घटक दलों एवं कार्यकर्ताओं की एकजुटता एवं जनता के विकास मुद्दे पर वोट मिला है।पूर्व विधायक लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष हुलास पांडेय ने भी क्षेत्र की विकास के लिए प्रचंड जीत मिला है।इसपर खरा उतरूंगा।जीत घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर लगाने एवं उड़ाने लगे,पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार करते दिखे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी