
नौबतपुर।
राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में एसटीएफ टीम को मिली बड़ी सफलता नौबतपुर के चेचौल निवासी और कुख्यात शूटर अनीश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अनीश कुमार सिंह पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
अनीश कुमार सिंह रामपुर-फरीदपुर के मुखिया उज्ज्वल शर्मा का बेहद करीबी माना जाता है। पुलिस के अनुसार, अनीश कई आपराधिक घटनाओं में मुख्य भूमिका निभा चुका है, जिसमें हत्या, रंगदारी और भय फैलाने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
STF ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। अनीश कुमार सिंह की गिरफ्तारी से पटना और आसपास के इलाकों में अपराध जगत को बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने उसके पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं।
अनीश कुमार सिंह का नाम कई हाई-प्रोफाइल अपराधों में सामने आ चुका है। इसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है, जिससे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है
अनीश कुमार सिंह को पटना के अपराध जगत में एक बड़ा नाम माना जाता है।
रामपुर-फरीदपुर के मुखिया उज्ज्वल शर्मा की अनीश के साथ नजदीकी संबंधों की जांच भी अब तेज हो गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है । मुखिया पुत्रके संरक्षण में अनीश इतने दिनों तक कानून से बचता रहा।
पटना सिटी एसपी वेस्ट आर एस सरथ ने बताया कि कुख्यात अपराधी जिसका नाम अनीश कुमार है उसको गिरफ्तार किया गया है वह पटना का टॉप ट्रेन लिस्ट में शामिल था इसलिए का पटना पुलिस की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है इसके खिलाफ एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था इसके ऊपर 20 आपराधिक मामला हत्या रंगदारी जैसे संगीत मामला दर्ज है बिहार छोड़ झारखंड में भी इसके खिलाफ हत्या के खिलाफ केस दर्ज हैं
नौबतपुर रिपोर्ट अवनीश कुमार जोशी