
फुलवारी शरीफ।
नगर परिषद संपतचक,पटना के युवा अध्यक्ष अमित कुमार के मार्गदर्शन में अजीम चक में आयोजित नगर परिषद क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच वार्ड संख्या-08 एवं वार्ड संख्या-19 के बीच खेला गया जिसमे वार्ड संख्या-19 विजय रही तथा दूसरा मुकाबला वार्ड संख्या -30 तथा वार्ड संख्या -31 के बीच खेला गया जिसमे वार्ड संख्या-31 ने मैच जीता. नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि संपतचक के युवा खिलाड़ियों का खेलों के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए क्या क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से मानसिक रूप से फिट रहने में क्रिकेट का खेल मददगार होगा और हमारी शुभकामना है आगे हमारे संपतचक के खिलाड़ी देश और राज्य के लिए खेल कर अपने इलाके का नाम रोशन करें. हम चाहते हैं कि संपतचक के युवा जिला राज्य से लेकर देश व इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट में अपना परचम लहराएं. खिलाड़ियों को हर संभव मदद नगर परिषद संपतचक के द्वारा दिया जाएगा. ऐसे क्रिकेट आयोजन से ग्रामीण प्रतिभा को भरने का मौका मिलेगा.
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय उर्फ बंटू ने बताया कि आज की खास बात रही कि संपतचक निवासी रणविजय सिंह जो भारतीय सेना मे कर्नल पद पर पदस्थापित हैं,वो इस मुकाबले को देखने आए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा अपने हाथों से खिलाड़ियों को मैन ऑफ़ द मैच का खिताब दिए.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव