पटना।

गौरीचक थाना के विशंभर टोला में 50 वर्षीय किसान सतीश प्रसाद की घर के दरवाजे पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारे ने नजदीक से उनके सीने में एक गोली मारी और सतीश प्रसाद वहीं ढेर  हो गए. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए. घटना के बाद मृतक के परिवार में चित्कार मच गया और पूरे गांव में अपरा तफरी कहां माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंची गौरीचक थाना पुलिस को मृतक के परिवारजनों और आक्रोशित ग्रामीणों के कोप का भाजन बनना पड़ा.करीब 4 घंटे तक ग्रामीणों ने लाश को उठाने नहीं दिया. ग्रामीण और परिजन घटना स्तल  पर एसएसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. काफी समझाने बुझाने और हत्यारों के गिरफ्तारी जल्द करने के आश्वासन दिए जाने पर करीब शाम में 6:00 बजे डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक के परिवार वालों ने पडोस के रहने वाले युवक राहुल कुमार सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.हत्या के वारदात को अंजाम देने का आरोप राहुल पर इसलिए लग रहा है कि करीब 5 महीना पहले राहुल के पिता अखिलेश राम की उनके नवनिर्माण मकान में ईंट पत्थर से कुछ कर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस टीम ने हर पहलू पर तहकीकात शुरू कर दिया है. मृतक सतीश प्रसाद की पत्नी  बेबी देवी दो बेटा और एक बेटी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि  50 वर्ष के किसान  सतीश प्रसाद के सीने में एक गोली मारी गई है, वही मौके से पुलिस को एक खोखा भी मिला है.मृतक के परिवार वाले पड़ोस के रहने वाले राहुल और एक दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या किए जाने की बात कर रहे हैं. फिलहाल इस मामले में लिखित आवेदन अभी तक नहीं मिला है.पुलिस हर पहलू पर  छानबीन कर रही है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव