
आरा (भोजपुर)।
भोजपुर में शाम ढलते ही एक आलू-प्याज व्यवसायी से रंगदारी वसूलने के चक्कर में फायरिंग कर रहे अपराधियों को पुलिस और पब्लिक ने दौड़कर दबोच लिया। घटना नवादा थानाक्षेत्र के पूर्वी गुमटी एवं कुलपति आवास के समीप घटी है। जहां देर शाम रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने एक आलू व्यवसायी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।फायरिंग की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि इस दौरान आलू कारोबारी बाल-बाल बच गये। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्रॉस मोबाइल के जवानों ने खदेड़कर दो बदमाशों में से एक को दबोच लिया। जबकि दूसरा बदमाश हथियार लेकर मौके से फरार हो गया। हालांकि आसपास के लोगों ने अपराधियों की संख्या 3 होने की बात की जा रही है। फायरिंग के बाद स्थानीय लोग भी जुट गए। जिसके बाद पकड़े गए बदमाश की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।बताया जाता है कि पीड़ित दुकानदार नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी स्व. श्रीभगवान गुप्ता के पुत्र आलू कारोबारी विनोद कुमार गुप्ता है। वह पेशे से थोक आलू-प्याज का बिजनेस करते हैं। पूर्वी गुमटी स्थित कुलपति आवास के पास अपना दुकान चलाते हैं। दो बदमाश उनसे रंगदारी मांगने आए थे। जब रंगदारी देने से विनोद गुप्ता ने इनकार कर दिया तब बदमाश ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। किस्मत अच्छी थी कि आलू व्यवसायी बाल-बाल बच गये। व्यवसायी बिनोद कुमार ने बताया कि अपराधी जितने तेजी से पिस्टल निकालता पलक झपटते ही तेजी से आवाज लगाया की निकालो तो हथियार इसे सुन अपराधियों को भागने की फिराक में एक अपराधी भाग नहीं पाया जिसे पकड़ लिया गया। पकड़े जाने के बाद पब्लिक ने जमकर पिटाई कर दी।घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच और मामले की छानबीन में जुट गए। वही पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी