जब्त वाहनों से 50 लाख फाइन होने की उम्मीद

संदेश (भोजपुर)।

बालू के अवैध खनन/अवैध परिवहन के रोकथाम हेतु जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, भोजपुर के निदेशानुसार विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी दल में खान निरीक्षक चंदन कुमार आजाद, आर्या मिश्रा एवं संदेश थानाध्यक्ष सहित जिला खनन कार्यालय में उपलब्ध SAP बल तथा थाना पुलिस बल के साथ संदेश थाना क्षेत्र में सोन नदी क्षेत्र में छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम सोन नदी क्षेत्र में अवैध खनन करते 01 पोकलेन तथा 01 ट्रक तथा बालूघाट भोज सोन 17 के स्वीकृत क्षेत्र के बाहर बालू का अवैध खनन करते 02 पोकलेन तथा 01 ट्रक को पकड़ा गया। सोन नदी के बालूघाट 17 के बंदोबस्तधारी एवं जप्त वाहनों के मालिक/चालकों के विरूद्ध संदेश थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जप्त पोकलेन, ट्रक तथा अवैधकर्ताओं के द्वारा किये गये अवैध खनन पर नियमानुसार दण्ड अधिरोपित किया गया है, जिससे लगभग 50,00,000/- (पचास लाख रूपये) दण्ड मद मे प्राप्त होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी