
फुलवारी शरीफ़।
बुधवार को संयुक्त मोर्चा पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के द्वारा चुनाव प्रचार कर परिवर्तन हेतु राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स राजेंद्र नगर स्टेशन, सिग्नल ऑफिस, पार्सल ऑफिस, सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, आर आर आई, पी डब्ल्यू आई पटना क्रु लौबी पटना, टीटीऑफिस पटना बुकिंग ऑफिस पटना सिग्नल ऑफिस स्टेशन मैनेजर ऑफिस कैरेज ऑफीस पार्सल ऑफिस इत्यादि कई जगहों पर चुनाव प्रचार किया गया और लोगों से मिलकर परिवर्तन हेतू एआईआरटीयू के युवा उम्मीदवार शैलेश कुमार को अपना कीमती वोट रेल के पटरी झाप पर देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील किया गया।

अपील करने वालों में पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष मोहम्मद जफर हसन पूर्व मध्य रेल मजदूर यूनियन के महामंत्री देवेंद्र प्रसाद, इंडियन रेलवे एस एंड टी मेंटेनर्स यूनियन के नेता नवीन कुमार सी.ओ .बी सुनील कुमार विनोद .कुमार सिंहा चंचल कुमार राजेश कुमार रंजीत कुमार पप्पू कुमार सुरेंद्र पासवान चंचल कुमार मजदूर कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अरविंद कुमार शैलेंद्र पासवान उम्मीदवार शैलेश कुमार۔विश्वनाथ कुमार पूर्व अध्यक्ष प्रवीण कुमार संतोष कुमार उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव