आरा (भोजपुर)।
स्थानीय ‘शांति स्मृति’ संभावना आवासीय उच्च विद्यालय रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित विभिन्न विधाओं के प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत आज साहित्य(कविता, कहानी,लेखन व वाचन) के प्रशिक्षण सिविल में छात्र-छात्राओं के बीच डॉ. रामजन्म मिश्र (अध्यक्ष झारखंड राज्य भाषा साहित्य एकाडमी सह कुलपति विक्रमशिला हिंदी विद्या पीठ भागलपुर और शहर के प्रख्यात कवि जनार्दन मिश्रा उपस्थित हुए। प्रशिक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कुलपति विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ डाॅ.राम जन्म मिश्र ने कहा कि लिखने से ही व्यक्ति सीखता है। मोबाइल के कारण लिखने और पढ़ने की जो आदतें कम हो रही है।

उससे आगे चलकर बच्चों के पठन- पाठन में बड़ा नुकसान होगा। प्रशिक्षण शिविर में कवि जनार्दन मिश्रा ने भी छात्र-छात्राओं को कविता,कहानी, लेखन व वाचन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को 16 वां दिन है। 45 दिनों के बाद हम इस प्रशिक्षण शिविर से तैयार कलाकृतियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भव्य रूप से रजत जयंती समारोह में प्रस्तुत करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने किया। संचालन वरिष्ठ शिक्षक अरविंद ओझा ने किया। कार्यक्रम के दौरान दोनों अतिथियों को प्राचार्या द्वारा प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी