
जगदीशपुर (भोजपुर)।
जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत तियर थानाक्षेत्र के गंगाजल डिहरी गांव के रहने वाले चाट छोला दुकानदार श्याम बाबू साह की मंगलवार को शाम को हुई हत्या के मामले में पुलिसिया जांच तेज हो गई है।बुधवार को पटना से आई एफएस एल व डॉग स्क्वायड टीम ने स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में घटनास्थल पर जाकर विभिन्न सैम्पल एकत्रित किया। डीआईयू ने भी घटना को लेकर जांच किया। ग्रामीणों से भी पूछताछ भी की गई है। मामले में एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों से बातचीत हुई है। बड़े भाई के बाहर से घर वापस आने के बाद आवेदन देने की बात परिजनों ने कही है। पुलिस मामले की हरेक एंगल से जांच कर रही है। परिजनों से पूछताछ व जानकारी लेने के साथ साथ वैधानिक तरीके का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। ग़ौरतलब हो कि मंगलवार सायं तियर थानाक्षेत्र के उत्तरदाहां पुल से 150 मीटर उतर सड़क पर एक चाट दुकानदार का शव पड़ा मिला था। मृतक की पहचान तियर थानाक्षेत्र के गंगाजल डिहरी गांव निवासी श्यामबाबू साह के रूप में हुई थी। बताया जा रहा है कि जगदीशपुर प्रखंड के गंगाजल डिहरी निवासी गुप्तेश्वर शाह प्रतिदिन की तरह ठेला पर गोलगप्पा-चोला बेचते थे,और अपनी ठेला पर छोला लेकर कटाईबोझ गांव गए थे। वापस लौटते समय इसी बीच रात्रि में मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने धारदार तरीके से हमला कर दिया और घटनास्थल पर उनकी मृत्यु हो गई। वारदात को अंजाम देकर अपराधियों ने फरार हो गया।
रिपोर्ट: केमिकल अली
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी