
आरा (भोजपुर)।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत भोजपुर पुलिस लगातार भोजपुर वासियों को लौटा रही है मुस्कान। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चोरी, छिनतई हुई तथा गुम हुए मोबाइल को तकनीकी आधार पर बरामद हुए मोबाइल को वास्तविक धारकों को उचित पहचान कर लौटने का क्रम जारी है।ऑपरेशन मुस्कान के तहत बुधवार को लोगों के चोरी/गुम हुए 96 मोबाईल (जिसकी अनुमानित कीमत 17 लाख 28 हजार रुपये) को बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सौंपा गया।मोबाइल पाकर धारकों में काफी प्रसन्नता देखने को मिली।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी