पटना।

रोटरी पटना मिडटाउन के अध्यक्ष तथा सवेरा कैंसर अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. वी.पी. सिंह ने बाल दिवस के उपलक्ष्य पर अंतर ज्योति कन्या विद्यालय,कुम्हरार की दृष्टिहीन छात्राओं की आंखों में रोशनी लाने के लिए एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत की है.इस योजना के तहत  गुरुवार 14 नवम्बर को कुम्हरार स्थित अन्तर ज्योति कन्या विद्यालय में करीब 50 छात्राओं की आंखों की जांच की गयी जिसमें 14 छात्राओं की आंखों में रोशनी को वापस लाने की उम्मीदें दिखीं. ब्राइट साइट आई हॉस्पिटल, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, पटना की नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. रंजना कुमार तथा डॉ. अभिषेक रंजन ने छात्राओं की आंखों का बारीकी से मूल्यांकन किया ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि किसे उपचार या पुनर्वास से दृष्टि प्राप्त हो सकती है.दूसरी तरफ सवेरा कैंसर अस्पताल के दंत चिकित्सक डॉ. प्रतीक आनन्द ने छात्राओं के दांतों की जांच की जिसमें 13 छात्राओं के दांतों में इंफेक्शन और सड़न मिली.
डॉ. सिंह ने बताया कि आंखों और दांतों की निःशुल्क जांच की गयी तथा आगे इनका इलाज भी निःशुल्क किया जायेगा.उन्होंने कहा अब इन छात्राओं की आंखों में रोशनी लाने के लिए रेटिना, कार्निया के साथ साथ और भी जरुरी मशीनरी जाँच किये जायेंगे. आंखों की रोशनी लाने के लिए बच्चों को अलग-अलग चिकित्सीय उपचार, जैसे सर्जरी, दृष्टि सहायक उपकरण, या पुनर्वास थेरेपी, जो उनकी विशेष परिस्थितियों के अनुरूप ही दिए जायेंगे.  डॉ सिंह ने बताया कि जिन छात्राओं के दांतों में इंफेक्शन या सड़न हैं, उन्हें सवेरा कैंसर अस्पताल लाकर इलाज किया जायेगा.
रोटरी पटना मिडटाउन के इस कल्याणकारी योजना में अध्यक्ष डॉ. वी.पी़. सिंह के अलावा सचिव रवि नाथ खन्ना, ट्रेजर राजेश गुप्ता, रोटेरियन अभिषेक अकेला, शरद रंजन, राहुल सिंह तथा अजय दास शामिल थे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव