
काजीचक,कोईलवर(भोजपुर)।
कोइलवर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय काजीचक में विद्यालय परिवार के द्वारा समारोह पूर्वक बाल दिवस मनाया गया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका और बच्चों के द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. दया शंकर प्रसाद ने बताया कि स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिवस 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। पंडित नेहरु बच्चों से असीम प्यार करते थे इसलिए उन्हें चाचा नेहरु के रुप में भी जाना जाता है। विद्यालय की शिक्षिका अर्चना कुमारी ने कहा कि विद्यालयों में बाल दिवस के आयोजन से बच्चों में जागरुकता बढ़ती है और वे बढ़चढ़ कर विद्यालय के सभी गतिविधियों में अपनी भागीदारी रखते हैं।

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के सेवा निवृत्त शिक्षक व बीआरपी राजाराम सिंह ‘प्रियदर्शी’ ने कहा कि मध्य सह उच्च माध्यामिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के समर्पण के बल पर ही विद्यालय विभिन्न स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। शारीरिक शिक्षिका आंचल गोस्वामी के प्रयास से विद्यालय के बच्चे हर प्रकार के खेल में अव्वल आ रहे हैं। संगीत शिक्षिका की कलात्मकता विद्यालय की दिवारों पर भी देखने को मिल रही हैं। इस अवसर पर विज्ञान शिक्षिका सुषमा गुप्ता,गणित शिक्षक रोहित कुमार राहुल एवं सामाजिक विज्ञान शिक्षक प्रदीप कुमार की देखरेख में कक्षा 6 से कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं के द्वारा विज्ञान एवं गणित विषय आधारित प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदर्शित किया गया। प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में सोनम, शालिनी, पुष्पराज कुणाल,आयुष, नमन एवं संजना,रस्सी कूद में तनिषा, जोया प्रियांशु, म्यूजिकल चेयर में श्रेया, शालू, रानी, सूई-धागा में अंजलि, संजना, ज्योति, गणित दौड़ में आयूष राजीव, कुणाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी सूरज, बिट्टु, दीपक, धीरज, अनुष्का, पार्वती, अंजलि को सामान्य ज्ञान बुक, पेंटिंग बॉक्स डिक्शनरी,एटलस बुक, ज्यामेट्री बॉक्स,
रजिस्टर,कलम, पेंसिल, रबर,कटर आदि पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मेंविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका कुमारी सुधा तिवारी, उषा कुमारी,सीमा कुमारी, सुजीत कुमार,संतोष कुमार, संजय कुमार, कमालअशरफ रिजवी इमरान अहमद,कामरान खान,चंदन कुमार, मोती लाल प्रसाद, मिन्टु कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा। मौके पर विद्यालय के सैकड़ों छात्र- छात्राओं की उपस्थिति रही।
ब्यूरो रिपोर्ट : अनिल कुमार त्रिपाठी