बिहटा।
लोक अस्था के पवित्र महापर्व छठ में व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए समाजसेवी भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. बुधवार को खरना के दिन बिहटा सूर्य मंदिर प्रांगण में समाज सेवी प्रवीण कुमार, भाजपा नेता राम प्रवेश यादव ने सैकड़ों छठव्रतियों के बीच नारियल ,सूप समेत पूजन सामग्री बांटी. मौके पर गोरख बाबा,आशुतोष कुमार,डीकी कुमार,अरविन्द, शिव शर्मा,अनिल सिह समेत कई समाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार