
बिहटा।
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर नेऊरा पंचायत इलाके में छठ घाट की व्यवस्था दुरुस्त की गई. नेऊरा मुखिया पति उदय कुमार ने बताया कि नेऊरा थाना के पास हनुमान मंदिर परिसर के पोखरा की साफ-सफाई के साथ लाईटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि छठ व्रतियों को यहां पूजा करने में कोई परेशानी नहीं हो. वहीं उन्होंने कहा कि नेऊरा थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम और समाजसेवी भी बढ़ चढ़कर इस कार्य में मदद कर रहे हैं.