
बिहटा।
लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन बिहटा में छठ व्रतियों ने सोन और पवित्र गंगा नदी समेत अन्य जगहों पर स्नान किया. वहीं गंगा जल लेकर खरना की पूजा में जुट गए. व्रत के दूसरे दिन बुधवार को दिनभर व्रत करने वाले उपवास कर संध्या पहर में शुद्ध तन और मन से मिट्टी के चुल्हे पर पीतल या मिट्टी के बर्तन में खीर, पीठा और रोटी बनाया फिर शांत वातावरण में धार्मिक अनुष्ठान पूरा कर व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. जिसके बाद पूरे बिहटा क्षेत्र में प्रसाद खाने का दौर देर शाम तक चलते रहा. इसके साथ 36 घंटे का व्रतियों के लिए उपवास शुरू हो गया, जिसके बाद उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद ग्रहण कर उपवास तोड़ेगीं.

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार