बिहटा।
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जहां पूरा देश भक्ति रस में डूबा हुआ है. वहीं बिहटा एयरफोर्स स्थित अतिप्राचीन सूर्य मंदिर में वर्षों से छठ पूजा होता रहा है, लेकिन बीते दस दिनों से तेंदुआ की वजह से एयरफोर्स प्रशासन ने यहां पूजा-पाठ पर रोक लगा दिया था. वहीं जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मांग पर बुधवार को एयरफोर्स प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम तीन बजे से लेकर 6 बजे तक (अस्ताचलगामी सूर्य) और सुबह तीन बजे से लेकर करीब 7 बजे तक (उदीयमान सूर्य) छठ व्रतियों के लिए छठ-पूजा करने की मंजूरी दी है. वहीं व्रतियों को रात्रि में ठहरने की अनुमति नहीं दी है. प्रशासन ने अपील किया है कि किसी तरह के अफवाहों के चक्कर में नहीं पड़ें. सावधानीपूर्वक भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर अपने घर लौट जाएं.


बीते तीन दिनों पहले दानापुर एसडीएम,एसडीपीओ, एयरफोर्स प्रशासन और वन रेंज अधिकारी के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई थी, जिसमें साफ-सफाई और पूजा-पाठ को लेकर गंभीर चर्चा हुआ था. जिसके बाद एसडीएम ने सूर्य मंदिर स्थित पोखरा की साफ-सफाई नगर परिषद बिहटा के द्वारा कराया था, लेकिन प्रशासन ने साफ तौर पर कहा था कि तेंदुआ पकड़े जाने तक छठ-पूजा पर रोक रहेगी.
बतादें कि जब से तेंदुआ की चहलकदमी एयरफोर्स के अंदर देखी गई है. तब से एयरफोर्स प्रशासन अलर्ट मोड में है वही वन विभाग की टीम भी तेंदुआ को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है. इस दरम्यान एयरफोर्स स्टेशन के अंदर चल रहे सभी स्कूलों और निर्माण कार्यों पर अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के अनुरोध के बाद एयरफोर्स प्रशासन से बातचीत कर पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सूर्य मंदिर परिसर में पूजा-पाठ करने के लिए फिलहाल दो घंटे शाम और दो घंटे सुबह व्रतियों के लिए मंजूरी दी गई है. ऐसे में पूरी सावधानी बरतने की भी जरूरत है किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है.