पटना।

राजधानी पटना के राजेन्द्र नगर, फुलवारी शरीफ, खगौल, संपतचक, पुनपुन, गौरीचक, बेलदारी चक, बिहटा व दानापुर के विभिन्न घाटों पर आस्ताचल गामी सूर्य को अर्ध्य देने आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. फुलवारी शरीफ, प्रखंड शिव मंदिर तालाब, गणेश सिंह का तालाब, बहादुरपुर छठ घाट, गोनपुरा सूर्य मंदिर, जगदेव पथ बीएमपी तालाब, सम्पतचक, गौरीचक, बैरिया, गोपालपुर, परसा, बेउर, सिपारा रामकृष्ण नगर, संपतचक, शाहपुर तालाब, भोगीपुर  रॉकी मुखिया का तालाब बैरिया सूर्य मंदिर, इलाही बाग खेमनीचक, जगनपुरा, अनिसाबाद, जानीपुर, भुसौला दानापुर, खगौल लख, पुनपुन घाट, सकरैचा, धरायचक धनकी, नवादा राजघाट समेत आसपास के तमाम इलाकों में भगवान भाष्कर को अर्ध्य दिया गया. मां पर बच्चों में गजब का उत्साह दिखा अपने परिवार के सदस्यों के साथ घाटों पर गए और पूजा में शामिल हुए.


ग्रामीण इलाकों में सरोवर तालाब पोखर अहर पईन में भी लोगों ने अर्ध्य दिया. छठ पूजा के दौरान लोगों ने सेल्फी लेकर अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करने लगे.छठ को लेकर छठ व्रती नदियों और तलाबाों के तटों, तालाब और जलाशयों पर पहुंचे और भगवान भास्कर की पूजा-अराधना की. गंगा तटों पर छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजते रहे. प्रखंड शिव मंदिर घाट, बहादुर पुर घाट, लख पर, पुनपुन नदी के सभी घाटो पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबध किए गए थे. चैती छठ पूजा को लेकर गलियों से लेकर मुख्य सड़क मार्ग और घाटों तक सभी जगह पवित्रता के साथ स्वच्छ भारत की तस्वीर देखने को मिला है. इस लोक आस्था और पवित्रता के महापर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती किया गया. श्रद्धालुभक्तगण स्वतः भक्ति में लीन और अनुशासित हो कर पूजा में शामिल होते हैं.


लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने बिडला कॉलोनी, साकेत विहार, पुलिस कोलोनी ,बजरंग बलि कोलोनी ,वाल्मी स्थित वृन्दावन कोलोनी समेत कई इलाकों में लोगों ने अस्थायी तालाब एवं छतों पर भी भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर सुख समृधि के लिए मंगल कामना किये.पूजा के दौरान प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त कर रखे थे.प्रमुख छठ घाटों को रैपिड एक्शन फ़ोर्स के जवानो के साये में तब्दील कर दिया गया था.


फुलवारी शरीफ, संपतचक, अनीसाबाद, मानिक चंद तालाब, परसा बाजार, पुनपुन और खगौल लख स्थित सोन नहर घाट पर पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव से श्रद्धालुओं ने छठ पूजा को लेकर गुरुवार की शाम नदी तालाबों पोखरों पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान आस्था का सैलाब घाटों पर उमड़ पड़ा.

व्रतीयों ने बिहटा में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया

वहीं बिहटा के अल्हनपुरा-पाण्डेयचक सूर्य मंदिर पोखरा, बिटेश्वरनाथ मंदिर तालाब, एयरफोर्स सूर्य मंदिर तालाब, सदिसोपुर शिव मंदिर तालाब, और कई गांवों के अहरा और अपने घर के छतों समेत सोन नदी किनारे मौदहीं, परेव, अमनाबाद, पथलौटिया घाट पर व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की.


दानापुर के नारीयल घाट गंगा घाट दीघा घाट, पीपा पुल घाट, शाहपुर, छितनावा सहित दियारे में भी छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया.वहीं कई कॉलोनीयों में लोगो ने अपने घरों की छतों पर कृत्रिम घाट तैयार कर भगवान भाष्कर को अर्ध्य दिया.चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन शुक्र वार को व्रती सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव