
जगदीशपुर (भोजपुर)।
जगदीशपुर विधान सभा 197 के भावी प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ पिंकू भैया ने हजारों छठव्रतियों के बीच नारियल, सूप, अगरबत्ती समेत अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया। जगदीशपुर नया टोला, बाजार चौरस्ता, ओझवलिया मोड, ईसाढी बाजार, जितौरा बाजार, पिरो समेत कई जगहों पर छठ पूजा सामग्री का सामान वितरण किया गया। मौके पर पूजन सामग्री पाकर छठ व्रतियों के चेहरे खिल उठे हैं। राजीव रंजन उर्फ पिंकू भैया ने कहा कि सूर्योपासना का यह महापर्व मानव जीवन में सकारात्मक रूप से आंतरिक ऊर्जा का संचार करता है, उन्होंने भगवान भास्कर व छठी मैया से सभी के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मुझे अगर ऐसा मौका मिलता रहा तो अगले साल और भी लोगों के बीच रहूंगा और पर्व को पूरे भक्तिभाव से मनाने में जो भी योगदान बन पाएगा, उसके लिए आगे रहूँगा। ऐसे में आस्था के इस महापर्व छठ में छठ व्रतियों की सेवा व पूजन सामग्री के वितरण से आत्मिक सुख की अनुभूति होती है। समाज के हर वर्ग तक पहुंचना और उनकी जरूरतों का ध्यान रखना राजद की प्राथमिकता है।छठ पर्व के दौरान इस प्रकार के सेवा कार्य समाज के प्रति सम्मान और आदर का प्रतीक हैं।

उन्होंने सभी सहयोगियों को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी। वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस प्रयास की सराहना की। मौके पर मौजूद रहे, पूर्व मुखिया दारा सिंह यादव, छात्र नेता रितिक रोशन, मनदीप यादव, हरेंद्र यादव मुखिया, बिनोद कुमार यादव, मुन्ना यादव, अमन यादव, समेत अन्य लोगों ने इन सभी ने राजीव रंजन उर्फ पिंकू भैया के साथ मिलकर छठ पूजा के दौरान जरूरतमंदों के लिए इस विशेष सेवा कार्य को सफल बनाया।छठ पूजा के अवसर पर छठ सामग्री मिलने से छठ व्रतियों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। गौरतलब है कि छठ सामग्रियों की कीमत में काफी उछाल है। ऐसे में बढ़ी कीमतों के साथ सभी तरह के फल और छठ पूजा की सामग्री की खरीदारी में आर्थिक रूप से कमजोर व्रतियों को परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए, भावी राजद प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ पिंकू भैया ने छठ व्रतियों की परेशानियों को कम कर दिया है। इस मौके पर पूर्व राजद नेता दारा यादव, राजू यादव, ऋतिक रोशन, हरेंद्र यादव मुखिया ने कहा कि इस कार्य के जरिए ने सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया है और व्रतियों को छठ सामग्री वितरित कर उन्हें महंगाई से थोड़ी राहत दी है। लोकआस्था का महापर्व है और इसकी श्रद्धा को देखते हुए लोग एक-दूसरे की मदद करते हैं।
रिपोर्ट: केमिकल अली
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी

