
बड़हरा (भोजपुर)।
आस्था का महापर्व छठ व्रत के चार दिवसीय पूजा के प्रथम दिन नहाय- खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के चार दिवसीय अनुष्ठान की मंगलवार से शुरुआत हो गई।मंगलवार को नहाए खाए के दिन बखोरापुर निवासी समाजसेवी सह उद्योगपति अजय सिंह ने बड़हरा प्रखंड के अलग- अलग गांव में जाकर छठ व्रत करने वालों के बीच साड़ी, कुलसुप, नारियल और फल इत्यादि वितरित किया।अजय सिंह और उनकी टीम ने बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर, नेकनाम टोला, गुंडी, सरैया बाजार, पीपर पाती, रामशहर, मथुरापुर, बसंतपुर, एकौना, सिमरिया मटकपुर समेत कई अन्य गांव में लोगों से मुलाकात की और छठ पूजा को लेकर की गई तैयारी का जायजा भी लिया. अजय सिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र में महापर्व को लेकर उल्लास का माहौल है, ऐसे में मेरी कोशिश है कि हर उस व्रती तक मेरी मदद पहुंचे जो छठ पूजा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने महिलाओं का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।

अजय सिंह ने कहा कि मैं छठ के इस पावन मौके पर बड़हरा क्षेत्र की जनता की खुशहाली की कामना करता हूं साथ ही मां गंगा से भी विनती करता हूं कि जिस तरीके का रौद्र रूप उन्होंने इस साल दिखाया है वह आगे ना दिखाएं और पूरे इलाके में सुख समृद्धि सालों भर आए। उन्होंने बताया कि 2 दिन की मुहिम के दौरान करीब 5000 व्रतियों के बीच पूजा पाठ की सामग्री साथ ही साड़ी, कोलसुप, नारियल का वितरण किया गया. उन्हें ऐसा कार्य करने से आत्मबल मिलता है साथ ही ईश्वर की अलौकिक कृपा भी उन पर बनी रहती है।उन्होंने क्षेत्र के समस्त लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि सुख दुख की हर घड़ी में मैं अपने गांव और इलाके के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा हूं।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी

