
जगदीशपुर (भोजपुर)।
लोक आस्था के महापर्व छठ पर व्रतियों की सुविधा और पर्याप्त सुरक्षा के लिए नपं की ओर से ऐतिहासिक शिव जी पोखरा छठ घाट पर पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। मंगलवार को चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने छठ घाट का निरीक्षण किया। व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम का जायजा लिया। नगर अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने घाट पर बैरिकेडिंग की स्थिति, नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी कैमरा, स्थाई शौचालय, घाट पर सजावट, साफ सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था सहित एक-एक चीजों की तैयारियों को बारीकी से देखा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई आवश्यक दिशा निर्देश और सुझाव भी दिए। चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने बताया कि घाट तक जाने वाले एनएच से शिवजी पोखरा, कोतवाली से शिवजी पोखरा व झंझरिया पोखरा सहित अन्य मार्गो से घाट तक पहुंचने के लिए सड़कों की साफ सफाई, लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था किया जा रहा है। सड़क किनारे रखे गए गिट्टी, बालू व ईंट सहित अन्य सामग्री को हटाने के लिए गृह स्वामियों को सूचित कर दिया गया है। छठ घाट और नगर के सड़को को आकर्षक रूप दिया जाएगा।
रिपोर्ट: केमिकल अली
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी

