पटना।

नहाए-खाए के साथ ही लोकआस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया। राजधानी के गंगा घाट सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के नदी-तालाबों पर बने छठ घाटों पर सुबह से ही व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी। खासकर अनुमंडल क्षेत्र की सान विश्वप्रसिद्ध उलार सूर्यमंदिर परिसर स्थित तालाब में व्रतियों ने स्नानदान करने के पश्चात कद्दू-भात रूपी प्रसाद ग्रहण किया।


इस बीच मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी संसद मीसा भारती के साथ उलार सूर्यमंदिर का भ्रमण किया। अपने बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी सह स्थानीय संसद मीसा भारती को पाकर श्रद्धालु उत्साहित हो उठे। इस बीच सांसद मीसा भारती ने सूर्यमंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर भुवन भास्कर का दर्शन और पूजन किया। इसके बाद मंदिर के महंत श्रीश्री 1008 श्री अवध बिहारी दास ने पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अंग वस्त्र और माला पहनकर सम्मानित किया। मौके पर काफी संख्या में छठव्रती, श्रद्धालु और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
बतादें कि छठ व्रतियों के लिए धार्मिक महत्व का सूर्यमंदिर पटना जिले के दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत उलार में स्थापित है। द्वापरकालीन इस सूर्यमंदिर में देश के विभिन्न कोने से हर वर्ष लाखों की संख्या में छठव्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने आते है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव