
सरैया/सलेमपुर बाजार(भोजपुर)।
आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर व्रतियों की सेवा में समाजसेवी सोनाली सिंह ने मंगलवार को दूसरे दिन भी पूजन सामग्री का वितरण बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के सरैंया तथा सलेमपुर बाजारों पर किया गया। हजारों व्रतधारियों के बीच नारियल और कलसुप के साथ पूजन सामग्री का भी वितरण किया गया। सोनाली सिंह के द्वारा पूजन सामग्री कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खूब चर्चाएं हो रही है। श्रद्धाभाव से टेंट लगाकर बंट रहे पूजन सामग्री पाकर छठ ब्रतियों के बीच काफी प्रसन्नता है। इस मौके पर वितरण में सहयोग करने वालों में रौशन कु सिंह,अमित भारद्वाज,अंकित भारद्वाज,
सत्येंद्र सिंह, गौतम ऋषि,नंदन कुमार सिंह,
संजय कुमार सिंह,दीपक मिश्रा,छोटक उपाध्याय,बड़क चौरसिया,परमेश्वर यादव, अनिल ठाकुर,राज कुमार यादव,अर्जुन यादव,दीपूकुमार साव,पिंटू साव,विश्वजीत
अनिल उपाध्याय,हरेंद्र दुबे,मोहन साव, दिनेश यादव,रमेश राम,बहादुर पासवान,
अनिल ठाकुर आदि प्रमुख थे।
रिपोर्ट : देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी

